दिनाँक 30 मार्च 2022 को , ज्वाइंट प्रपोज़ल कमेटी (JPEHC) की प्रपोजलिस्ट एवं नान प्रपोजलिस्ट संस्थाओं के साथ मे इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के मान्यता से संबन्धित एन तिवारी हाल (आई टी ओ) दिल्ली मे एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई , बैठक मे 16 ज्वाइंट बाड़ी के प्रपोजलिस्ट उपस्थित हुये , एवं भारत की 49 नान प्रपोलिस्ट संस्थावों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कारवाई ।
बैठक मे ज्वाइंट प्रपोज़ल कमेटी (JPEHC) द्वारा (IDC) को दिनांक 25.1.2021 को प्रपोज़ल का जो पहला भाग जमा करवाया गया था उसको सभी के सामने रखकर उसपर गहन चर्चा हुई , सबसे खुशी की बात तो यह है की उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से उसपर अपनी सहमति जताकर सराहना भी किया ।
एवं प्रपोज़ल जो दूसरा भाग 15 अप्रैल तक जमा करवाना है उसपर विचार विमर्श हुआ , दूसरे भाग मे हमारे चिकित्सकों द्वारा ठीक किए गए रोगियों के डाटा पर क्लीनिकल मोनोग्राफ देना है , उसपर काम चल रहा है लगभग 7 मोनोग्राफ अभी तक बनाए जा चुके हैं टीम द्वारा उड़ीसा कलकत्ता का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसको विस्तार से डॉ, अजित सिंह , डॉ, पी मौर्या , एवं डॉ, के डी तिवारी जी ने विस्तार से बताया ।
बैठक के के आयोजक डॉ कपिल सिंह ठाकुर जी ने बताया की प्रपोज़ल के सेकेंड पार्ट को फुल फिल करने के लिए पूरी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है और इसको पूरा करके अप्रैल माह के अंत तक IDC मे जमा करवा दिया जाएगा , साथ ही उन्होने भारत के सभी कालेज व बोर्ड चलाने वाली संस्थावों से निवेदन किया है कृपया उनके संस्थान से सिक्षित क्षत्रों का डाटा कोरियर या स्पीड पोस्ट से भेजने का कष्ट करें , एवं चिकित्सकों से भी अपील भी किया है की वह लोग जादा से जादा संख्या मे अपना रजिस्ट्रेसन इस बेवसाइट www॰jpehc॰com पर करने का कष्ट करें , जिससे की हम IDC को सही संख्या बताने सफल हो पाएँ , क्योकि अगर संख्या बल कम हुआ तो साकार उतनी गहराई से ध्यान नहीं देगी जितनी हमे उम्मीद है ,
साथ डॉ कपिल सिंह ने बताया की काफी समय से ज्वाइंट प्रपोज़ल कमेटी (JPEHC) के खिलाफ कुछ महत्वाकांक्षी लोगों द्वारा भ्रम फैला कर आरोप लगाया जाता रहा है की इस कमेटी को किसी भी प्रपोजलिस्ट का समर्थन प्राप्त नहीं है , और ना ही किसी अन्य संस्था का समर्थन प्राप्त है ,
लेकिन बैठक मे उमड़े संस्थावों के जन सैलाब को देखकर उन लोगों खुद शर्मिंदा हो गए हैं , बैठक मे पुनः लोगों ने डॉ, के डी तिवारी जी को IDC मे प्रतिनिधित्व करने पर अपनी सहमति जताई ।
उपस्थित संस्थावों के विवरण इस प्रकार हैं ।
1-डॉ, दीपक सिन्हा (प्रपोजलिस्ट) कानपुर
2-डॉ, कपिल सिंह ठाकुर , प्रपोजलिस्ट (संस्था IEHRSC दिल्ली)
3-डॉ, सरोज कुमार शाहू , (प्रपोजलिस्ट) ओड़ीसा
4-डॉ, आर पी शर्मा (प्रपोजलिस्ट) मेरठ
5-डॉ, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव (प्रपोजलिस्ट) मध्य प्रदेश
6-डॉ, सीताराम पंडित (प्रपोजलिस्ट) बिहार
7-डॉ, अजीत सिंह (संस्था ERDO) प्रपोज़ल कमेटी - पंजाब
8-डॉ, के दी तिवारी (प्रपोज़ल रिप्रेजेंटेटिव) दिल्ली
9-डॉ, अशोक कुमार, - प्रपोजलिस्ट (बुलंद शहर)
10-डॉ, के ए बक्शी, - प्रपोजलिस्ट (हैदराबाद)
11-डॉ, सतीश जगदाले ( प्रपोजलिस्ट ERDO – महाराष्ट्रा)
12-डॉ, ए पी मौर्या - प्रपोजलिस्ट (वेस्ट बंगाल)
13-डॉ, लालतेंदु देलाई - प्रपोजलिस्ट (ओड़ीशा)
14-डॉ, कैसर अहमद शेख (IEHI-WB) प्रपोजलिस्ट (लखनऊ) दूर भाष पर
समर्थन ,
15-डॉ, एच एन लाल , प्रपोजलिस्ट (गोरखपुर) दूर भाष एवं पत्र भेजकर समर्थन
16-डॉ, अजय कुमार पाती , प्रपोजलिस्ट (ओड़ीशा) दूर भाष एवं पत्र भेजकर
समर्थन ,
(बैठक मे इन नान प्रपोजलिस्ट संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हुआ)
1- डॉ इब्राहिम , हापुड़ उत्तर प्रदेश (CBEH) संस्था के प्रतिनिधि
2- डॉ, रुसान खान , डॉ, एम क्यू नैयर वजीराबाद दिल्ली (इलाइट्रोहोम्योपैथी
मेडिकल काउंसिल इण्डिया) के प्रतिनिधि ।
3-डॉ, अनिल जोड़े (MAEH-महाराष्ट्र) के प्रतिनिधि ।
4-डॉ, एस के चक्रवर्ती, (हमीर पुर उत्तर प्रदेश) (एशियन बोर्ड आफ
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के प्रतिनिधि ।
5-डॉ, मन्दाकिनी निषाद (UP) (एशियन बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के
प्रतिनिधि ।
6-डॉ, कमर अहमद अंशारी (बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी इण्डिया) के
प्रतिनिधि, बरेली उत्तर प्रदेश ,
7-डॉ, जतिन गोस्वामी (बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी इण्डिया) के प्रतिनिधि
बरेली उत्तर प्रदेश ,
8-डॉ, दिलीप कुशवाहा (संस्था AMI- आगरा) के प्रतिनिधि,
9-डॉ, अनिल मिस्त्री (संस्था - विस्वकर्मा ई एच मेडिकल कालेज) के
प्रतिनिधि, (पलामू झारखंड)
10-डॉ, धीमन मजूमदार (संस्था IEHMSRC) के प्रतिनिधि, (WB)
11-डॉ, एल एस प्रेमी (संस्था FEMA – प्रेसिडेंट) के प्रतिनिधि, हरियाना
12-डॉ, कुत्बुद्दीन खान (संस्था vie फाउंडेशन) के प्रतिनिधि, हरियाणा
13-डॉ, सतीश कुमार (संस्था vie फाउंडेशन) के प्रतिनिधि, हरियाणा
14-डॉ , जावेद (संस्था VMIRF) के प्रतिनिधि, हरियाणा
15-डॉ, परवेज़ खान (लाइफ रेयर कालेज आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के
प्रतिनिधि, पलवल हरयाणा
16-डॉ, जेपी कुशवाहा (SBSEHI) के प्रतिनिधि, (आगरा)
17-डॉ, वीर बहादुर धूरिया (जर्मन होम्योपैथी रिसर्च फाउंडेशन ) के प्रतिनिधि,
लखीमपुर UP – 7050408004 ,
18-डॉ, जयन्ता कुमार चौधरी , (WEHO) प्रैक्टिसनर (WB ) ,
19-डॉ, शिखर सिन्हा (पुत्र श्री दीपक सिन्हा) (नेशनल यूवर्सिटी) कानपुर ,
20–डॉ, तेजबीर सिंह चाहर (हरयाणा मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के प्रतिनिधि, हिसार हरियाणा ।
21- डॉ, जसविंदर सिंह , (IEHRSC – पंजाब) ,
22-डॉ, राम सुमन पांडे (IEHRSC-MP) ,
23-डॉ, बी के सिंह (IEHRSC- गुजरात) ,
24-डॉ, सुबोध रंजन (IEHRSC – राजस्थान ) ,
25-डॉ, डीके पाल (IEHRSC-प्रेसिडेंट मेरठ) ,
26-डॉ, हेमंत सेठिया , प्रेसिडेंट (इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिसद जयपुर
(राजस्थान) पत्र भेजकर समर्थन ,
27- डॉ, राजकुमार प्रशाद ,(संस्था प्रेसिडेंट) (झारखंड) दूर भाष एवं पत्र
भेजकर समर्थन ,
28-डॉ, इंतखाब , (संस्था प्रेसिडेंट) दूर भाष एवं पत्र भेजकर समर्थन, सीवान
बिहार ।
29- डॉ, अर्जुन सिंह (संस्था प्रेसिडेंट) बिहार , उपस्थित होकर समर्थन ।
30- डॉ, अशोक कुमार सिंह (संस्था प्रेसिडेंट) बिक्रम गंज बिहार , उपस्थित
होकर समर्थन ।
31-डॉ, एम एस हुसैन (जौहर इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कालेज) हैदराबाद , उपस्थित
होकर समर्थन ।
प्रेक्टिशनर्स सपोर्टर
1- डॉ, कमल शर्मा (NEHM) eh प्रैक्टिश्नर , हरियाणा ,
2-डॉ, राजेंद्र सिंह (NEHM) eh प्रैक्टिश्नर , दिल्ली ,
3-डॉ, कामेश्वर सिंह (NEHM ) eh प्रैक्टिश्नर , दिल्ली ,
4-डॉ, सोनभद्रे (महाराष्ट्रा-ERDO) eh प्रैक्टिश्नर ,
5-डॉ, दीपक अग्रवाल (आगरा) eh प्रैक्टिश्नर उत्तर प्रदेश ,
6-डॉ, श्री LKS चौहान जी (IEHRSC- संरक्षक) गाजियाबाद ,
7-डॉ, विद्या सागर पंडित (सागर eh क्लीनिक दिल्ली) eh प्रैक्टिश्नर ,
8-डॉ, सतेन्द्र यादव (दिल्ली) eh प्रैक्टिश्नर ,
9-डॉ सिस्टर मेरी (केरल) ,
10-डॉ, मुनीर खान , कश्मीर,
11- डॉ असद केसरी हैदराबाद ,
12 डॉ जयदीप नरुका जी राजस्थान ,
13-डॉ, परवीन्द्र मालिक – eh प्रैक्टीश्नर (दिल्ली) दिल्ली
14-डॉ, सलीम अहमद - eh प्रैक्टीश्नर (दिल्ली)
इस बैठक में , IEHRSC एवं JPEHC के संरक्षक एवं पूर्व रेवन्यू कमिश्नर मध्यप्रदेश श्री एल के एस चौहान साहब ने अपना बहुमूल्य समय देकर अपना मार्गदर्शन दिया, एवं साथ ही संस्था के लीगल एडवाइजर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर एन सिंह जी ने दूरभाष पर अपना भरपूर सहयोग एवं सुझाव दिया ,