मेरे सभी इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के सम्मानित चिकित्सक बंधुवो आप सभी को अवगत करना है की इस वेबसाइट का निर्माण सिर्फ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता दिलाने के लिए किया गया है , जैसा की आप सभी को मालूम है की इलैक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता देने के लिए भारत सरकार द्वारा IDC कमेटी का गठन किया गया है, विदित हो की IDC ने समस्त भारत वर्ष मे इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के क्षेत्र मे कार्य कर रहे संस्थावों से प्रपोज़ल मागा गया, सबने प्रपोज़ल अलग अलग जमा करवाया , उसके बाद दिल्ली मे IDC की मीटिंग हुई उसमे सबको बुलाया गया, लेकिन मीटिंग मे सभी संस्थावों की थ्योरी अलग अलग होने के वजह से IDC संतुष्ट नहीं हुई और ज्वाइंट बॉडी बनाकर सभी को एक साथ मिलकर ज्वाइंट प्रपोज़ल देने को कहा एवं साइंटिफिक प्रमाण के साथ ही सम्पूर्ण भारत वर्ष के इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के चिकित्सकों का डाटा भी उपलब्ध करवाने को कहा काया IDC द्वारा, साथियो जैसा की आप सभी को पता है कि एक एक चिकित्सक से संपर्क करके डाटा इकट्ठा करना सम्भव नहीं था , इसलिए ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट कमेटी को ट्रस्ट एक्ट मे रजिस्टर्ड करवा करके (JPEHC) द्वारा एक वेबसाइट तैयार करवाया गया है , जिसका नाम है (www.jpehc.com), इस वेबसाइट पर भारत वर्ष के सभी चिकित्सकों को अपने आप को रजिस्टर्ड करना है (वह भी बिना की चार्ज के रजिस्ट्रेसन पूरी तरह निःशुल्क है ) आप लोग अपना रजिस्ट्रेसन करेंगे वही डाटा हम लोग वेबसाइट से निकालकर प्रपोज़ल मे लगाएंगे , साथियों आपसे पुनः निवेदन करना चाहूँगा की किसी के बहकावे ना आयें आप लोग तत्काल जादा से जादा संख्या मे अपना रजिस्ट्रेसन करें , और मान्यता का मार्ग प्रसस्त करें , www.jpech.com को क्लिक करके , रजिस्ट्रेसन फार्म को क्लिक करें उस फार्म को भरने के बाद नीचे अपलोड योर डाक्यूमेंट मे सिर्फ रजिस्ट्रेसन की काँपी ही JPG फार्मेट मे अपलोड करके सबमिट करें , सबमिट होते ही आपको रजिस्ट्रेसन नम्बर मिलेगा , उस नम्बर को वेबसाइट के सर्च प्रैक्टिसनर मे डालने पर आपका सार्टिफिकेट डाऊनलोड हो जाएगा, ज्वाइंट बॉडी भारत वर्ष में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी संस्थानों से निवेदन करती है की अपने संस्थानों से शिक्षित सभी क्षत्रों का डाटा इस वेबसाइट पर अपलोड करने का कष्ट करें एवं किसी भी संस्थान के पास कोई भी साइंटिफिक प्रमाण या रिसर्च वर्क मौजूद है तो कृपया ज्वाइन बॉडी के पास जमा करवाएँ जमा करवया गया रिसर्च वर्क आपके नाम से ही IDC के पास जाएगा , जिससे मान्यता का मार्ग प्रशस्त हो सके , उक्त संस्था को ज्वाइंट बाड़ी की तरफ से लेटर देकर ज्वाइंट बॉडी में सहयोगी संस्था के रूप में रखा जाएगा , किसी भी तरह की परेसानी होने पर संपर्क करें । डॉ कपिल सिंह ठाकुर दिल्ली 9811062782, 9716162102.
All my respected doctors of electrohomeopathy, brothers, all of you have to know that this website has been created only to give recognition to electrohomeopathy, as you all know that IDC committee has been constituted by the Government of India to recognize electrohomeopathy. It has been known that IDC has sought proposals from institutions working in the field of electrohomeopathy all over India, everyone submitted the proposal separately, after that IDC meeting was held in Delhi, everyone was called in it, but everyone in the meeting IDC was not satisfied due to the different theory of the institutions and asked everyone to make a joint proposal together by forming a joint body and along with scientific evidence, also asked to provide data of electrohomeopathy doctors all over India year by Kaya IDC Friends, as you all know that it was not possible to collect data by contacting a single doctor, so a website was prepared by JPEHC by registering the Joint Proposal Committee under the Trust Act. , whose name is (www.jpehc.com), all the doctors of India have to register themselves on this website (that too the registration is completely free without charge) you will do your registration, the same data we will People will take out from the website and put it in the proposal, friends, I would like to request you again that you should not be misled by anyone, you people should register yourself in more and more numbers immediately, and pave the way for recognition, by clicking on www.jpech.com, registration form After filling that form, submit only the copy of the registration in the below upload your document by uploading it in JPG format, you will get the registration number as soon as it is submitted, your certificate will be downloaded after entering that number in the search practitioner of the website. , the joint body requests all the institutions working in the field of electrohomeopathy in India to upload the data of all the fields educated from their institutions on this website and any institute has any scientific proof or research work. If there is a problem, please submit it to the joining body, the research work submitted will go to IDC in your name itself, so that the path of recognition can be paved, by giving a letter from the joint body to the said institution as a partner organization in the joint body. Will be kept, contact in case of any problem. Dr. Kapil Singh Thakur Delhi 9811062782, 9716162102